SootrDhar : एससी, एसटी और ओबीसी के बाद बीजेपी की नजर सवर्ण वोट बैंक पर | Anand Pandey

2022-04-28 7

आज के सूत्रधार में देखिए कि एससी, एसटी और ओबीसी के बाद अब बीजेपी क्यों सवर्णों को साधना चाहती है। इसके बाद देखिए कि छत्तीसगढ़ में आखिर बीजेपी क्यों कह रही है कि कांग्रेस सरकार ने मिनी आपातकाल लगा दिया है। इसके साथ ही देखिए कि आखिर जमानत मिलने के बाद व्हीसल ब्लोअर आनंद राय क्यों गायब हो गए, क्या हुआ आनंद राय के साथ । और जानिए कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, डॉ गोविंद सिंह बनाए गए नए नेता प्रतिपक्ष, द सूत्र से बोले गोविंद सिंह... कमलनाथ बड़े नेता हैं, उनके पास और भी कई काम हैं।

Videos similaires